आखिरकार वो घड़ी आ गई जिसका इंतजार पिछले एक साल से था. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिस वैक्सीन का इंतजार था आखिरकार वो आ गई है. रिकॉर्ड दस महीने में ये वैक्सीन ब्रिटेन में तैयार हो गई है. ये दुनिया की पहली प्रामाणिक वैक्सीन है, जिस पर ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी ने मुहर लगा दी है. ये पहली वैक्सीन है, जिसे बड़े पैमाने पर लोगों को देने की मंजूरी मिल गई है. ब्रिटेन में अगले कुछ दिनों में टीका लगाने की शुरुआत हो जाएगी. अच्छी खबर ये है कि ये 95 फीसदी तक असरदार है और सुरक्षित भी है. क्या अब दुनिया को कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी, देखिए विशेष, चित्रा त्रिपाठी के साथ.