तालिबान अब उस्ताद बन गया है और उसकी पाठशाला है दुनिया के सबसे खतरनाक टेरर कैंप. ऐसा कैंप, जहां इंसान को चलती-फिरती मौत बनाया जा रहा है. तालिबान ने ऐसे ही एक टेरर कैंप और 5 फिदाईनों का एक ताजा वीडियो जारी किया है.