बाघ चाहे जंगल में हों या पिंजरे में, वे दहाड़ना नहीं भूलते, लेकिन अब पूरी दुनिया के बाघ अपना वजूद बचाने के चिंता में दहाड़ना तक भूल गए हैं. दरअसल चीन ने नए साल को ईयर ऑफ टाइगर घोषित कर रखा है और दूसरी ओर वहां के तस्कर बाघों की बोटी-बोटी तक नोचने को आतुर हैं.