देशभरमें गलत तरीके से जमा नए नोट पकड़ने का सिलसिला जारी है. 10 शहरों में छापेमारी में करीब साढ़े 20 करोड़ रुपए पकड़े गए. इनमें से करीब सवा चार करोड़ रुपए नए नोटों में थे. पुणे में बैंक लॉकर्स से मिले 10 करोड़ रुपए की करेंसी देर रात तक स्पष्ट नहीं थी. नए नोटों की सबसे बड़ी बरामदगी बेंगलुरू में हुई.