साधु संत 84 कोसी परिक्रमा को लेकर अड़े थे, अखिलेश सरकार भी अड़ गई. परिक्रमा पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट ने भी सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी. अयोध्या के नाम पर सियासत बढ़ती गई, इसी वजह से अयोध्या पर छा गया संगीनों का साया.