scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: सावधान ठंड अभी आगे है

दिल्ली: सावधान ठंड अभी आगे है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप है. हालांकि मंगलवार को तापमान 6 से 7 के आसपास रहा, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को तापमान में बड़ी गिरावट हो सकती है. इधर दिल्ली में कोहरा और प्रदूषण के मिलने से स्थिति और भी खराब हो गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कुछ दिनों तक घरों से बाहर कम निकलने सलाह दी है. अधिकारियों का कहना है कि मौसम की परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के कारण हवा की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों तक गंभीर की श्रेणी में बनी रह सकती है.

Indian capital Delhi reeling under severe cold. Weather department has predicted a more chilling weather in coming days. On another hand pollution in the national capital region has reached alarming levels and is unlikely to improve significantly over the next one week. Weather officials says that people should not venture out form home unless it is necessary. People with breathing aliment may face problem.

Advertisement
Advertisement