दिल्ली से लेकर मुंबई तक, मुंबई से बैंगलोर तक, बैंगलोर से भोपाल तक और भोपाल से पटना तक भड़का है लोगों का क्रोध. दिल्ली में दरिंदों ने ढाई घंटे तक दौड़ती बस में उसके साथ हैवानियत का सबसे ख़ौफनाक खेल खेला. ये क्रोध उन्हीं दरिंदों के खिलाफ है, और गुस्से का ये सैलाब इंसाफ के रास्ते में आने वाली तमाम बंदिशों को तोड़ देना चाहता है.