दिल्ली में आज से प्रदूषण की इमरजेंसी शुरू हो गई. हवा में घुलता जहर हर साल की तरह दिल्लीवालों के लिए फिर से आफत का पैगाम ला रहा है. लेकिन इस बार की आफत हर साल से बिल्कुल अलग होने वाली है. क्योंकि इस साल कोरोना वायरस पहले से दिल्ली में कहर ढाए हुए है और एक्सपर्ट कह रहे हैं कि धुंध और प्रदूषण के साथ मिलकर कोरोना वायरस और भी खतरनाक होने वाला है. देखें विशेष में ये खास रिपोर्ट.
With the national capital recording the season’s worst Air Quality Index (AQI) Tuesday, concerns about the impact of rising pollution and dipping temperatures on the coronavirus pandemic are persistently increasing. Experts have said that rising pollution will possibly lead to an increase in coronavirus cases.