एक तरफ जहां भीषण गर्मी से दिल्ली की जनता परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत पर राजनीति गरमाई हुई है. आज तक की टीम ने पानी के संकट के बीच चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को समझने की कोशिश की है. अपने खूफिया कैमरे में दिल्ली का वो सच कैद किया है, जहां दिल्ली की प्यास की कीमत लगाई जा रही है. विशेष में देखिए टैंकर माफिया...