महाठंड अभी बाकी है, जी हां मौसम चेतावनी दे रहा है कि फरवरी में ठंड कंपकंपा देगी. दिल्ली और एनसीआर में बारिश शुरु हो चुकी है, पहाड़ों पर भयंकर बर्फबारी हो रही है. अगले 24 से 48 घंटों के बीच मौसम की टेढ़ी चाल से हो जाओ सावधान.