एक खौफ जो कॉमनवेल्थ गेम्स पर तो अगले महीने डंक मारेगा लेकिन राजधानी के बाशिदों के लिए कब से दस्तक दे चुका है. ये खौफ है एक छोटे से डेंगू के मच्छर का है. दिल्ली में जहां-जहां खेल होने हैं, वहां पहले से ही डेंगू मच्छरों ने डेरा डाल रखा है.