कहते हैं भूत के पांव उल्टे होते हैं, लेकिन भूतों की भाषा क्या होती है, ये शायद कोई नहीं जानता. अगर भूतों का कोई वजूद होगा, तो फिर उनकी भाषा भी होगी, इसपर काफी समय से जानकार अध्ययन करते आएं है.