हिमेश रेशमिया शनि सिंगनापुर के शनि मंदिर में बिना नहाए पहुंच गए. इस बात से शनिदेव के श्रद्धालु भड़क उठे. श्रद्धालुओं का कहना था कि हिमेश ने शनिदेव पर अपनी आने वाली फिल्म कर्ज की डीवीडी भी चढ़ाई, जबकि शनिदेव पर केवल तेल चढ़ता है.