टीम इंडिया तैयार है ढाका में विजय पताका फहराने के लिए तैयार है. 2009 को जीत से अलविदा कहने का जो काम दिल्ली में अधूरा रह गया, उसे पूरा करने के इरादे से टीम इंडिया मंगलवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में उतरेंगे. इस मैदान पर टीम इंडिया की 80 फीसदी मुकाबले जीत चुकी है. इसलिए करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की चाहत यही है कि धोनी के धुरंधर करें ढाका में धूम-धड़ाका.