अमेरिका ने उसके सिर की कीमत एक करोड़ डॉलर आंकी है. भारत में करीब दो दशक से हर बड़ी आतंकी वारदात के लिए जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है. जाहिर है ऐसे शख्स का जिक्र सिर्फ नफरत और दहशत के साथ ही हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को देश के इस दुश्मन की शक्ल में भी सम्मानित चेहरा दिखता है, तभी तो वो उसे बार-बार कहते हैं हाफिज़ सईद साहब...