बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना के निधन के पूरे एक महीने बाद उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया ने उनकी यादों का झरोखा खोला. काका के फैंस की दीवानगी को देखकर डिंपल ने कहा कि अगर वो होते तो यही कहते कि हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते. मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना.