महाराष्ट्र ने दस साल में चार मुख्यमंत्री देखे, जिन्होंने 70 हजार करोड़ बहा दिए पानी के नाम पर, मगर महाराष्ट्र फिर भी प्यासा है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का ढोल सात समंदर पार तक सुनाई पड़ रहा है, मगर उससे दस जिलों की प्यास नहीं बुझ रही. देश की राजधानी दिल्ली भी जल-संकट से गुजर रही है. बड़े-बड़े दावों के बीच बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लोग...