कोई साल ऐसा नहीं, जब मुश्किल हालात का सामना ना करना पड़ता हो...लेकिन तब आप क्या कहेंगे, जब किसी साल में हादसे और मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो जाए...26 साल पहले का साल वैसा ही था..हम बात कर रहे हैं 1984 की, जिस साल देश को चार ऐसे घाव मिले, जो आज भी टीस रहे हैं. 26 साल गुजर गये लेकिन उन चारों घाव के दर्द जब तब उभर जाते हैं और फिर पूरा देश उनको शिद्दत से महसूस करता है.