लाउडस्पीकर से एक एलान हुआ. उस एलान से एक उन्माद फैला. उस उन्माद की कीमत एक आदमी को अपनी जान की कीमत और अपने परिवार की बर्बादी से चुकानी पडी. ग्रेटर नोएडा के बिसेरा गांव में मंदिर के लाउडस्पीकर से गो मांस को लेकर हुआ एलान एक इंसान के कत्ल का सबब बन गया.