विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जुलाई 2014 में ब्रिटेन में रह रहे आईपीएल के आरोपी ललित मोदी की मदद की थी कि वो ब्रिटेन से निकलकर पुर्तगाल पहुंच सकें. अब इस गुपचुप मदद पर से पर्दा उठा है तो सरकार भले बचाव कर रही हो लेकिन सुषमा की मुश्किल बढ़ गई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ललित कथा की कहानी तीन देशों में लिखी गई. चर्चाओँ में इस कहानी के 6 किरदार भी हैं.