दोस्ती, पैसा और फ़रेब. क्या हो अगर आपका सामना एक ही वक्त में. एक साथ इन तीनों चीज़ों से हो जाए ? यक़ीनन इस फंदे से खुद को बचा पाना मुश्किल है. ये ऐसा दलदल है, जिसमें जो एक बार फंसा, तो फिर धंसता ही चला जाता है.