देश के खिलाफ जासूसी करने के इल्जाम में जब से माधुरी गुप्ता का नाम सामने आया है तबसे महिला जासूसों को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है. लेकिन महिलाओं के जरिये जासूसी कोई नई बात नहीं है. महिला जासूसों के कारनामों से इतिहास भरा पड़ा है. फिर बात चाहे माधुरी जैसी राजनयिक हो या फिर गुजरे दौर की सबसे ग्लैमरस जासूस माता-हारी की.