बर्फ के रेगिस्तान में शोले भड़के हुए हैं और आसमान में छा गई है ऐसी आफत, जिससे पूरी दुनिया हलकान है. आइसलैंड में पिछले महीने ग्लेशियर में जो ज्वालामुखी लावा उगल रहा था, वो दोबारा सक्रिय हो चुका है और इस बार ज्वालामुखी के मुहाने से निकल रहा है राख का ऐसा गुबार, जो आइसलैंड के साथ-साथ पूरे यूरोप और पूर्वी अमेरिका तक को अपनी चपेट में ले चुका है.