उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड का नाम आते ही पहली तस्वीर उभरती थी सूखे की, लेकिन इन दिनों बुंदेलखंड बाढ़ में डूबा हुआ है. यही हाल पूर्वी उत्तर प्रदेश का है, आधे बिहार का है. राजस्थान के कुछ इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं. कहर बनकर बह रही हैं नदियों की लहरें.