आकाश में दूर-दूर तक बादलों की छाया तक नहीं, मगर नीचे धरती भी दिखाई देनी कठिन है. उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में इन दिनों ऐसा ही मंजर है. यहां की नदियों में बाढ़ का पानी हाहाकार मचा रहा है, मगर बारिश का कहीं कोई अता-पता भी नहीं है.
Flood situation remains grim in parts of UP