पहाड़ी राज्यों में बर्फमारी से मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमाचल प्रदेश के मनाली और नारकंडा में बीती रात बर्फबारी हुई. दोनों जगहों पर यह मौसम की पहली बर्फबारी है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पर्यटन रिसॉर्ट मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. इसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा कि दर्शनीय स्थल कल्पा में सात सेमी बर्फबारी हुई. लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों, चंबा, कुल्लू व किन्नौर जिलों में गुरुवार सुबह से बर्फबारी हो रही है. देखें विशेष...
Mercury plummeted in Himachal Pradesh after fresh snowfall in high reaches of Lahaul and Spiti, Kinnaur, Chamba, Shimla and Kullu districts and rain in some parts of the state on Wednesday night, the Meteorological department said. The minimum temperature in Keylong, Manali, Kalpa and Kufri has dropped below freezing point after the fresh snowfall.Tourist destination Manali in Kullu district received first snowfall of the season.