महेंद्र सिंह धोनी ही तो नाम है टीम इंडिया के उस कोहिनूर का जो आज हिदु्स्तान का सबसे दुलारा लाडला बना हुआ है. यही तो नाम है देश के इस लाल का जिसने करोड़ों हिंदुस्तानियों को उनकी जिंदगी की शायद सबसे बड़ी खुशी दी है.