गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार देने का ऐलान क्या हुआ, इस पर विपक्ष एक सुर में बीजेपी पर हमलावर हो गया. कांग्रेस कह रही है कि गीता प्रेस को सम्मान देने का मतलब है कि गोडसे और सावरकर को सम्मान देना. क्या 2024 का एजेंडा है गीता प्रेस को सम्मान? देखिए विशेष.