अब समंदर की लहरों से तबाही की सुगबुगाहट शुरु हो गयी है. समंदर पर बर्बादी के हिमखंड तैरने लगे हैं. इसकी आहट नासा ने भी तब सुनी, जब पिछले हफ्ते ग्रीनलैंड के एक बड़े ग्लैशियर से एक बड़ा हिमखंड टूटकर समंदर में बहने लगा. जिस तरह दुनिया के तमाम हिस्सों में ग्लैशियर टूट रहे हैं, उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अब समंदर में तैर रहे हैं सफेद दुश्मन.