136 साल पुराने क्रिकेट के इतिहास में कई मोड़ आए. कई नई दास्तां जुड़ी, कई नए मिसाल जुड़े. कई खिलाड़ी आए, कई खिलाड़ी गए. कई रिकॉर्ड बने, कई रिकॉर्ड टूटे. लेकिन 10 अक्टूबर 2013 से गुजरे बगैर क्रिकेट की कहानी आगे नहीं बढ़ सकती. क्योंकि इस तारीख को क्रिकेट के भगवान ने अपने भक्तों के लिए बड़ा सूना-सूना छोड़ रखा है. जी हां, सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.