'गुड़िया' अपना दर्द आपके साथ बांटना चाहती है. पर इसके साथ ही उसे आपसे एक सवाल भी पूछना है. सवाल ये कि गुड़िया के साथ जो कुछ हुआ है, क्या उसके लिए सिर्फ वो हैवान, पुलिस, कानून, नेता या सरकार ही जिम्मेदार है? और आप? आपका क्या? हो सके तो इस सवाल का जवाब गुड़िया को ज़रूर दीजिएगा.