हाथरस कांड का सच क्या है और हाथरस पीड़िता को इंसाफ कब मिलेगा, ये वो सवाल हैं जिन पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. हाथरस कांड की सच्चाई का सच बाहर लाने के लिए सीबीआई ने पूरा दमखम लगा दिया है. सीबीआई हाथरस के उसी गांव में पहुंची जहां बेटी के साथ जुल्म हुआ था. आज सीबीआई पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई ताकि वो जानकारियां जुटाई जा सकें जो सीबीआई को केस की तह तक ले जाए. मगर पीड़िता के परिवार ने साफ कह दिया है कि जबतक इंसाफ नहीं, तबतक अस्थि विसर्जन नहीं. देखिए विशेष, सईद अंसारी के साथ.