उत्तराखंड में सैलाब पर सवार ऐसी तबाही आई, जिसे वहां के लोगों ने सालों से नहीं देखा था. लेकिन अब तो उत्तराखंड से आगे जम्मू-कश्मीर और दूसरे कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश यह बता रही है कि आफत अभी टली नहीं.