प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं अक्सर लीक से हटकर होती हैं. नेपाल गए तो काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर के भी दर्शन किए. अब जापान जा रहे हैं तो यात्रा की शुरुआत उस क्योटो शहर से हो रही है, जिसे आप जापान की काशी कह सकते हैं. काशी जैसा ही मंदिरों का शहर और हां, जैसे मोदी को काशी से लगाव है, वैसे ही क्योटो से भी.
High expectations from Modi's Japan visit