scorecardresearch
 
Advertisement

Cloudburst in Himachal: ह‍िमाचल में आसमान से बरसी आफत; कहीं ढह गए मकान, कहीं बह गए इंसान! देखें विशेष

Cloudburst in Himachal: ह‍िमाचल में आसमान से बरसी आफत; कहीं ढह गए मकान, कहीं बह गए इंसान! देखें विशेष

Himachal Weather: आसमान से आफत बरस रही है, जिसने पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तबाही मचा रखी है. पहाड़ों से लगातार बादल फटने की तस्वीरें सामने आ रही है, जो जमीन पर तबाही ला रही है. जम्मू-कश्मीर के बाद हिमाचल में भी बादल फटा तो चारो तरफ सैलाब ही सैलाब नजर आने लगा. कुल्लू से चंबा तक, सोलन से मंडी तक तबाही ही तबाही है. हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से तबाही फूट पड़ी. जो सामने आया खत्म हो गया. ना घर बचा, ना दुकानें बचीं, ना पुल और ना किनारा. देखें सईद अंसारी के साथ विशेष.

Weather has wreaked havoc from the mountains to the plains. Pictures of continuous cloudbursts are coming out from the mountains. After Jammu and Kashmir, cloud burst occurred in Himachal also, From Kullu to Chamba, from Solan to Mandi, cloudburst has caused massive destruction. Watch 'Vishesh'.

Advertisement
Advertisement