ना कोई तूफ़ान आया और ना ही भूकंप, फिर भी एक भरा-पूरा शहर धीरे-धीरे ज़मीन में दफन हो रहा है. देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के ज़िला मुख्यालय रिकांग पिओ शहर पर टूटा है कुदरत का कहर. यहां ज़मीन फट रही है. मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं, संतरी आउटपोस्ट झुक गए हैं और वैज्ञानिक चेतावनी दे चुके हैं कि अब इस शहर को हिमालय के हाहाकार से कोई नहीं बचा सकता.