scorecardresearch
 
Advertisement

देश के दुश्मन से दोस्ती का राग क्यों अलाप रहे हैं फारूक अब्दुल्ला?

देश के दुश्मन से दोस्ती का राग क्यों अलाप रहे हैं फारूक अब्दुल्ला?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का चीन प्रेम जागा है. विवादित बयान देने के लिए जाने जाने वाले फारूक अब्दुल्ला ने इस बार कहा है कि कश्मीर में आर्टिकल 370 चीन की मदद से रिस्टोर किया जा सकता है. अब्दुल्ला के बयान पर अब सियासी हंगामा बरपा है. फारूक अब्दुल्ला की जुबान में अब चीन के लिए चाशनी घुल रही है तो उसकी वजह है 5 अगस्त 2019 का वो फैसला, जिसने कश्मीर की किस्मत बदल दी. साथ ही बदल दी अब्दुल्ला और उनके जैसों की सियासी तकदीर जो अब तक कश्मीर को अपनी जागीर मानते आए थे. वैसे तो पहले भी अब्दुल्ला परिवार पाकिस्तान की धुन बजाता रहता था, बदले हालात में उनके सियासी तराने में चीन भी शामिल हो गया. देखें विशेष, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement