संजय दत्त की अदाकारी ऐसी कि पब्लिक तीन दशक से सिर आंखों पे बिठाके रखी हुई है. लेकिन एक गुनाह ऐसा कि साढ़े तीन साल तक जिंदगी जेल में गुजरेगी. जेल की जिंदगी का काउंट डाउन शुरू हो गया है. लेकिन सवाल है कि ऐसे कटेगी संजय दत्त की जेल.