परमाणु अप्रसार पर बने अंतरराष्ट्रीय आयोग ने कहा है कि अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध हुआ और करीब 50 एटम बम फटे. तो आसमान के पार इतनी कालिख जमा हो जाएगी, जिससे सूरज की रोशनी धरती पर नहीं आएगी और इसके बाद शुरु हो सकता है धरती पर हिमयुग.