लद्दाख में अगर चीन अड़ गया है तो उसने भारत की ताकत का अंदाजा लगाने में गलती कर दी है. भारत अपनी ताकत को लेकर बढ़-चढ़कर दावे नहीं करता लेकिन सामरिक मामलों के दो बड़े जानकारों ने चीन को आगाह कर दिया है. इन जानकारों का कहना है कि भारत से दुश्मनी बढ़ाकर चीन परमाणु चक्रव्यूह में फंसने वाला है. इन जानकारों का दावा है कि भारत की परमाणु नीति बदल गई है और अब भारत के निशाने पर पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है. देखें विशेष.