प्राकृतिक आपदाएं आई और पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया. मुल्क के पास तन्ख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है. पाकिस्तान विनाश की दहलीज पर है और जैसा कि आपने सुना कि अल-कायदा पाकिस्तान की अवाम से कह रहा है कि वो हुक्मरान के खिलाफ बगावत कर दे.