लद्दाख में सीमा विवाद के बहाने घुस आए चीन को निकालने के लिए भारत ने इस नीति के तहत एक साथ कई कदम उठाए हैं. सैन्य मोर्चे पर चीन को जवाब देने की तैयारी के बीच सामरिक समझौते हुए हैं. वहीं चीन की कूटनीतिक घेराबंदी के साथ ही चीन से सख्त लहजे में बातचीत होने वाली है. चीन को लद्दाख में पीछे हटना ही होगा.
Top generals from the Indian Army and the Chinese People's Liberation Army will be meeting later this week as the two forces look to bring down heightened border tensions that have led to a standoff between soldiers of the two countries.