हिंदी-चीनी भाई-भाई के नारे और रिश्ते पर 50 साल से पड़ी कड़वाहट की धुंध और गहरी होती जा रही है. सरहद से लेकर समुद्री इलाके तक में चीन भारत को परेशान करने वाली खुराफात करता रहता है. भारत के आस-पास के कमोबेश सभी देशों के कुछ बंदरगाहों पर उसका कब्जा है लेकिन हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है चीन की ग्वादर चाल.