संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय से पीएम मोदी ने आज दुनिया को संदेश दिया कि योग ही है जो पूरे विश्व का कल्याण कर सकता है, जो पूरे विश्व को जोड़ सकता है, जो पूरे विश्व को निरोगी बनाए रख सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में योग की परंपरा बहुत पुरानी है और योग जीवन जीने का तरीका है. पीएम मोदी ने बता दिया कि भारत का योग पूरी दुनिया में परचम लहरा रहा है. देखें विशेष.
Today, from the UN headquarters, PM Modi gave a message to the world that Yoga is the only thing which can do welfare of the whole world, which can connect the whole world, which can keep the whole world healthy.