अरब सागर में दुनिया के चार शक्तिशाली लोकतांत्रिक देशों ने हलचल मचा दी है. इस हलचल के साथ ही चीन और पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है.. दरअसल, अरब सागर में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के युद्धपोत चीन को चेतावनी दे रहे हैं. अगर चीन ने अपने विस्तारवाद पर लगाम नहीं लगाई तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. चीन से जारी तनाव के बीच भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का ताबड़तोड़ परीक्षण करने वाला है. इसी महीने के अंत तक भारत अपनी ताकत को आजमाएगा. तीनों सशस्त्र सेनाएं हिंद महासागर में ब्रह्मोस मिसाइलों को लांच करेंगी. देखिए विशेष, चित्रा त्रिपाठी के साथ.