scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: सेना को मिला हिम मानव

विशेष: सेना को मिला हिम मानव

हिममानव यानी येती, इसके वजूद का सवाल बीते सौ साल से हिमालय की बर्फ में घुमड़ रहा है, लेकिन अब इस हिममानव पर भारतीय सेना ने अपनी मुहर लगा दी है. सेना ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ये दावा पेश किया है कि उसने हिमालय में सेना के एक बेस कैंप के पास हिममानव के विशालकाय पैरों के निशान पाए हैं. सेना के जन सूचना विभाग ने कई तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया है कि उसकी माउंटेनियरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 09 अप्रैल को नेपाल-चीन सीमा पर मौजूद मकालू बेस कैंप के पास येती के रहस्यमय पैरों के निशान देखे हैं.

Snowman in another words Yeti, the question of its existence has been hovering in the Himalayas for over a hundred years, but now this snowman footprints hasbeen seen by Indian Army. The Army has released pictures on its official Twitter handles. Army in a statement has said thatt it has found snowman footprints in the Himalayas near the base camp of the Army. The Public Information Department of the Army released several photographs claiming that its Mountaineering Expedition team saw the signs of mysterious footprints of Yeti near Makalu Base Camp near the Nepal China border on 9th April.

Advertisement
Advertisement