राजीव गांधी की 66 वीं जयंती पर जब गांधी परिवार दिल्ली के वीरभूमि पर श्रद्धांजलि के लिए इकट्ठा हुआ तो राजीव के साथ-साथ लोगों को इंदिरा की भी याद आने लगी. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया. तो इसके पीछे वजह हैं प्रियंका गांधी वाड्रा. जिसने भी उन्हें गहरे हरे रंग की साड़ी और नए हेयर स्टाइल में देखा, उसे नज़र आईं हू-ब-हू इंदिरा जैसी प्रियंका.