श्रीहरिकोटा में 2 सितंबर को इसरो के वैज्ञानिक एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है. भारत सूर्य के लिए अपने पहले मिशन आदित्य एल 1 को लॉन्च करने जा रहा है. चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि चांद के बाद सूर्य और शुक्र की बारी है.
Isro has rolled out the Polar Satellite Launch Vehicle with Aditya L1 spacecraft ahead of scheduled launch to study the Sun.