पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से हालात गंभीर हैं. वहीं इसका असर दिल्ली तक देखा जा रहा है. आपको बर्फबारी से बिगड़े हालात की तमाम तस्वीरें देखनी जरूरी हैं. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद जबरदस्त शीतलहर चल रही है. उसका असर पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. यही नहीं राजस्थान के पिलानी और माउंड आबू के साथ ही गुजरात के पोरबंदर में 3.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. देखें विशेष, सईद अंसारी के साथ.