ऑर्थर रोड जेल, जहां हिंदुस्तान के सबसे बड़े गुनहगार अजमल कसाब को कड़े पहरे में रखा गया है. उस कसाब को जिसमें दिल और आत्मा नाम की चीज नहीं है. जो सैकड़ों बेगुनाहों के कत्ल का दोषी है. उस कसाब के पाप की सारी कहानी हम सुनाएंगे.